
कोटाबाग में 21 दिवसीय कम्प्यूटर हार्डवेयर प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम उद्योग विभाग हल्द्वानी द्वारा प्रायोजित एवं विद्या सोसाइटी हल्द्वानी द्वारा संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में कुल 25 प्रतिभागियों ने नामांकन कराया है, जिन्हें कंप्यूटर हार्डवेयर की बारीकियां सिखाई जाएंगी।
कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. श्वेता सैनी (ब्लॉक विकास अधिकारी, कोटाबाग) ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में कंप्यूटर हार्डवेयर और तकनीकी ज्ञान युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर खोल रहा है। इस प्रकार के प्रशिक्षण ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होंगे।
इस प्रशिक्षण का संचालन जितेन्द्र गरजौला द्वारा किया जाएगा, जो प्रतिभागियों को हार्डवेयर की तकनीकी जानकारी, प्रैक्टिकल अभ्यास तथा रोजगारपरक कौशल प्रदान करेंगे। इस अवसर पर विद्या सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था का उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से सशक्त बनाना और उन्हें रोजगार के अवसरों से जोड़ना है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम की सराहना की और प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। यह 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आने वाले दिनों में युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करेगा।

