मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड निवास परिसर, नई दिल्ली में ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के आउटलेट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा की यह आउटलेट राज्य की पारंपरिक धरोहर और जैविक उत्पादों को राष्ट्रीय राजधानी में संगठित रूप से प्रस्तुत करने का सशक्त माध्यम बनेगा।
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च हाउस ऑफ हिमालयाज हमारी डबल इंजन सरकार की दूरदृष्टि का सशक्त प्रतीक है। इसका उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों में बने प्राकृतिक व हस्तनिर्मित उत्पादों को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाना है। यह पहल उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत और शिल्प कौशल को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कर रही है।