मुख्यमंत्री धामी ने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाने के दिए निर्देश

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नियमित रूप से नालियों की साफ़-सफाई, जल भराव वाले क्षेत्रों में ड्रेनेज की समुचित व्यवस्था करने एवं संवेदनशील क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय पुलिस बलों सहित अन्य विभागों को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय लोगों से भेंट कर उनकी समस्याओं को भी सुना और उनके शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान माननीय राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काउ सहित कई अधिकारी भी उपस्थित रहे

Vishal Sharma