CSC सेंटर से यूसीसी पंजीकरण, पासपोर्ट, पेंशन जैसी सुविधाएं घर के पास ही उपलब्ध हो रही हैं – मुख्यमंत्री

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में कॉमन सर्विस सेंटर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए सीएससी सेंटर संचालकों को संबोधित किया। इस अवसर पर सीएससी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को CSC वी.एल.ई पुरस्कार से भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा की यह दिवस केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि डिजिटल परिवर्तन, सेवा और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुई डिजिटल क्रांति आज गांव-गांव तक पहुंच चुकी है।

उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में CSC सेंटर लोगों के लिए एक वरदान हैं। अब यूसीसी पंजीकरण, पासपोर्ट, पेंशन और प्रमाण पत्र जैसी सुविधाएं ग्रामीण नागरिकों को घर के पास ही उपलब्ध हो रही हैं। इन सेंटरों के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को अपने ही गांव में रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं।

Vishal Sharma