हरेला पर्व के अवसर पर प्रदेश में एक दिन में लगाए गए 8 लाख 13 हजार से अधिक पौधे, मुख्यमंत्री धामी ने भी लगाया पौधा

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरेला पर्व के अवसर पर देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “एक पेड़ माँ के नाम” और “हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस अभियान के तहत संपूर्ण प्रदेश में वृहद स्तर पर पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया था। इस अवसर पर वन विभाग और विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा की हरेला सिर्फ एक पर्व नहीं बल्कि उत्तराखंड की माटी से जुड़ा भाव और हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। आदरणीय प्रधानमंत्री के पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए हमने इस हरेला पर्व पर वृहद स्तर पर पौधारोपण का संकल्प लिया है। हमारा प्रयास है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ और हरित पर्यावरण का उपहार दें। आप सभी से निवेदन है कि इस हरेला पर्व पर पौधारोपण करें और उसके संरक्षण का भी संकल्प लें।

Vishal Sharma