मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में आयुष, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा की अस्पतालों में उपचार के लिए आने वाले प्रत्येक मरीज और उनके परिजनों के साथ संवेदनशीलता एवं आदरपूर्वक व्यवहार सुनिश्चित किया जाए। मेडिकल स्टाफ के व्यवहार को लेकर कोई नकारात्मक शिकायत प्राप्त न हो, यह विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी स्तर पर मरीजों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में अधिकारियों को स्पिरिचुअल इकोनॉमिक जोन के कार्यों में तेजी लाने के साथ ही वेलनेस टूरिज्म का अधिक से अधिक प्रचार करने हेतु भी निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने कहा की यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक जनपद और ब्लॉक स्तर पर आयुष वेलनेस केंद्र की स्थापना की जाए।