मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले वेटलिफ्टर मुकेश पाल, बर्मिंघम (अलाबामा) में जीते हुए मैडल दिखाए

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने कैम्प कार्यालय में वेटलिफ्टर एवं सीआईडी, हल्द्वानी में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत मुकेश पाल से भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मुकेश पाल को बर्मिंघम (अलाबामा) में 27 जून से 07 जुलाई, 2025 तक आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स की पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए रजत एवं कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा की मुकेश पाल ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है, साथ ही मुख्यमंत्री ने मुकेश पाल को उनके आने वाली प्रतियोगिताओ आवर उज्जव भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।

Vishal Sharma