शम्भू दत्त साहिल के प्रधान बणा दियो गाने ने मचाया धमाल, एक सप्ताह के अंदर एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा गीत

Spread the love

जहाँ एक और पंचायती चुनाव का रंग लोगों पर जोर शोर से चड़ा है, सभी प्रत्याशी अपने अपने वोटरों को लुभाने के लिए हर अथक प्रयास कर रहे हैं। वहीं इस चुनावी सरगर्मी में शोशल मिडिया पर एक उत्तराखंडी हास्य गीत (प्रधान बणा दियो) ने धमाल मचा रखा है। एक सप्ताह के अंदर ही गीत को एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और रील के प्लेटफॉर्म पर भारत में इंस्टाग्राम में 49 नम्बर पर ट्रेंडिंग में भी चल रहा है।

गीत में हल्द्वानी निवासी प्रसिद्ध हास्य कलाकार व अभिनेता शम्भू दत्त साहिल ने व उनके साथी विक्की महरा ने अभिनय किया है। गीत को लिखा है प्रेम सिंह नेगी ने और गाया है नन्द किशोर पाण्डे ने व निर्देशन शम्भू दत्त साहिल ने किया है। गीत का फिल्मांकन नीरज पाण्डे व् एडिटिंग अनीता बोरा ने की है।
शम्भू दत्त साहिल ने बताया की इस हास्य गीत के माध्यम से वो उन लोगों को जागरूक किया गया है जो थोड़े से लालच में आकर गलत उम्मीदवार (प्रत्याशी) को अपना कीमती वोट दे देते हैं। आज समय के हिसाब से समझदार दर्शकों द्वारा इस गीत को बहूत साझा किया जा रहा है वहीं महिलाएं भी इस गीत पर जमकर रील बना रही हैं।

Vishal Sharma