मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी, हल्द्वानी में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस अवसर पर अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे वन प्रशिक्षुओं से भी भेंट की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में वृहद स्तर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में हमारी सरकार ने हरेला पर्व पर जनभागीदारी से 8.13 लाख पौधे रोपित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
प्रकृति संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। आप सभी से आग्रह है कि पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें और इस अभियान को जनआंदोलन बनाएं।