मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ किया

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम के अंतर्गत ₹26.23 करोड़ की लागत से पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा की लगभग 11 वर्ष पूर्व खटीमा में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना का जो स्वप्न देखा था, वह आज साकार हुआ है। समस्त प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं माननीय केंद्रीय शिक्षा धर्मेंद्र प्रधान का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।
मुख्यमंत्री ने कहा की आदरणीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में लागू की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से बच्चों को रोजगारपरक और आधुनिक शिक्षा मिल रही है, जिससे वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता प्राप्त कर रहे हैं। उत्तराखंड में भी शिक्षा के समग्र विकास हेतु हमारी सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करते हुए विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक एवं व्यावहारिक ज्ञान से जोड़ा जा रहा है।

Vishal Sharma