मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजभवन, देहरादून में राज्यपाल ले.जा. गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) के साथ Partnership For ‘Building Future Ready Schools’ Through Corporate Social Responsibility Fund कार्यक्रम में सहभागिता कर विभिन्न स्कूली छात्रों को संबोधित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा की सीएसआर के तहत प्रारंभ की गई यह पहल न केवल प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएगी, अपितु हमारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की भी मजबूत नींव रखेगी। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 550 विद्यालयों में बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा तथा उन्हें विभिन्न आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण, व्यावहारिक एवं आधुनिक बनाने हेतु निरंतर प्रयासरत है। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल वाटिकाओं की स्थापना की गई है। साथ ही छात्रवृत्ति योजनाओं एवं भारत भ्रमण जैसी प्रेरणादायी पहलों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।