अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर

Spread the love

उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 12 अगस्त 2025 दोपहर 1:25 बजे से 13 अगस्त 2025 दोपहर 1:25 बजे तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश, बिजली चमकने, तेज गर्जना और तीव्र से अत्यंत तीव्र वर्षा की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और उधम सिंह नगर जिलों में मौसम का असर ज्यादा देखने को मिलेगा। वहीँ मौसम विभाग ने काशीपुर, डोईवाला, कोटद्वार, रुद्रपुर, कपकोट, रामनगर, लोहाघाट, मुक्तेश्वर, रूड़की, लक्सर और इनके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है।

मौसम विभाग ने लोगों को नदियों-नालों के पास जाने से बचने, संवेदनशील इलाकों में सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से परहेज करने की सलाह दी है।आपदा प्रबंधन विभाग ने भी संबंधित जिलों में टीमों को अलर्ट मोड पर रखा है।

Vishal Sharma