मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय, देहरादून में इंडियन एसोसिएशन ऑफ सोशल साइंस इंस्टीट्यूशंस (IASSI) के 24वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा की इस सम्मेलन में होने वाला गहन चिंतन और मंथन निश्चित रूप से ऐसी नीति एवं संवेदनशील अनुशंसाओं को जन्म देगा जो सामाजिक नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन में सहायक सिद्ध होंगी।

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा की आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार सामाजिक न्याय की अवधारणा को सशक्त बनाने और वर्ष 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। राज्य में गरीबी उन्मूलन, खाद्य सुरक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, स्वच्छ ऊर्जा, शहरी विकास, वित्तीय समावेशन तथा जलवायु परिवर्तन से निपटने जैसे क्षेत्रों में निरंतर और सार्थक कार्य किए जा रहे हैं।

