उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य में सहकारिता ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य में आयोजित सहकारिता मेले का शुभारंभ करने के साथ ही ₹85 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किए। मुख्यमंत्री ने कहा की स्थानीय जनता द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत से अभिभूत हूं।

                           
मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में हमारी सरकार ‘सहकार से समृद्धि’ के मंत्र को साकार करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य में सहकारिता ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। यह न केवल किसानों, कारीगरों, महिला समूहों और युवाओं को आत्मनिर्भर बना रही है, बल्कि स्थानीय उत्पादों को बाजार से जोड़ने का सशक्त माध्यम भी बनी है।

                           
प्रदेश की सभी 671 सहकारी समितियों का कंप्यूटरीकरण पूरा कर लिया गया है, जिससे पारदर्शिता और कार्यक्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। समितियाँ अब जन औषधि केंद्र और कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जैसे लोकहितकारी कार्य भी संचालित कर रही हैं। हमारा प्रयास सहकारिता के माध्यम से हर हाथ को काम, हर घर को सम्मान के संकल्प को पूर्ण करना है। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री अजय टमटा, विधायक बिशन सिंह चुफाल भी उपस्थित रहे।

Vishal Sharma