पुनर्नवा महिला समिति द्वारा आज हल्द्वानी के एक निजी होटल मे निर्धन वर्गीय कन्याओ के सामूहिक विवाह के संबंध में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, जहा समिति की अध्यक्ष श्रीमती लता बोरा ने जानकारी देते हुए बताया की इस वर्ष भी उनकी समिति द्वारा पूर्व के भांति निर्धन कन्याओ का सामूहिक विवाह करवाया जा रहा है, इस वर्ष सामूहिक विवाह समाहरोह 3 नवंबर को आयोजित किया गया है जिसमें 15 कन्याओ का विवाह किया जाएगा, ये सामूहिक विवाह समारोह पर्वतीय उत्थान मंच हीरा नगर हल्द्वानी मे आयोजित किया गया है, समिति की अध्यक्ष श्रीमती लता बोरा ने सभी लोगों से इस सामूहिक विवाह समारोह मे अधिक से अधिक संख्या मे पहुँच कर सभी कन्याओ को अपना आशीर्वाद प्रदान करने का अनुरोध किया।
प्रेस वार्ता मे पुनर्नवा महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती लता बोरा, उपाध्यक्ष श्रीमती यशोदा रावत, सचिव श्रीमती शान्ति जीना, उपसचिव श्रीमती मंजु बनकोटी, कोषाध्यक्ष श्रीमती जानकी पोखरिया, प्रचार प्रसार सचिव कु. कल्पना रावत के साथ समिति की सदस्य श्रीमती अंजना बोर, श्रीमती निर्मला बहुगुणा, श्रीमती तुलसी रावत, श्रीमती कुसुम बोरा, श्रीमती प्रेमा ब्रजवासी, श्रीमती जया बिष्ट, श्रीमती रेखा रावत, श्रीमती कमला रौतेला और श्रीमती किरण बिष्ट उपस्थित रही।

