मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्नेह राणा से फोन पर की बात

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्नेह राणा से फोन पर बातचीत कर उन्हें आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही उनकी उपलब्धि की सराहना करते हुए ₹50 लाख की सम्मान राशि प्रदान करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा की स्नेह राणा ने कठिन परिश्रम, समर्पण और संघर्ष के बल पर यह मुकाम हासिल किया है, जिससे प्रदेश के अन्‍य युवा खिलाड़ी भी प्रेरणा ले रहे हैं। हमारी सरकार खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु संकल्पबद्ध है।

Vishal Sharma