मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा 15 वर्ष तक के बच्चों की डायबिटिज स्क्रीनिंग मुफ्त की जाएगी

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयन्ती के अवसर पर ‘रजत जयंती रैतिक परेड’ में माननीय राज्यपाल ले.ज.गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) के साथ सम्मिलित होकर परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस के जवानों को सम्मानित भी किया।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हमारी सरकार राज्य आंदोलनकारियों के सपनों को साकार करने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है। प्रदेश की संपूर्ण कृषि भूमि का आगामी पांच वर्षों में फेज वाइस सर्वेक्षण कर बंदोबस्त कराया जाएगा।


नशे के दुष्प्रभाव से लड़ने के लिए ड्रग्स फ्री उत्तराखंड निर्माण की दिशा में पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए स्टेट साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर की स्थापना करने के साथ ही ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स का विस्तार किया जाएगा।
उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के कौशल विकास हेतु ऑनलाइन स्किल कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे। सिविल सेवा, बैंकिंग, नीट आदि परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। शारदा कॉरिडोर, आदि कैलाश, अंजनीसैंण, बेला केदार क्षेत्र को स्पिरिचुअल सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रत्येक जिला अस्पताल में टाइप 1 डायबिटिज के विशेष क्लीनिक खोले जाएंगे। 15 वर्ष तक के बच्चों की डायबिटिज स्क्रीनिंग मुफ्त की जाएगी।

Vishal Sharma