पिथौरागढ़। उत्तराखंड में पर्यटन क्षेत्र को नई दिशा देने और युवाओं को रोजगार परक अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग उत्तराखंड एवं टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल के सहयोग से विद्या सोसाइटी द्वारा संचालित टूर मैनेजर प्रशिक्षण कोर्स का शुभारंभ शनिवार को पिथौरागढ़ में किया गया। प्रदेश के सचिव पर्यटन श्री धीराज सिंह गर्ब्याल (आईएएस) के दिशा-निर्देश में यह प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर निगम पिथौरागढ़ की महापौर श्रीमती कल्पना देवलाल रहीं। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का उद्घाटन किया और अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड का पर्यटन विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है तथा इसे और व्यवस्थित एवं समृद्ध बनाने के लिए प्रशिक्षित युवाओं की अहम भूमिका होगी। उन्होंने प्रशिक्षुओं से कहा कि यह प्रशिक्षण उनके भविष्य के लिए नए द्वार खोलेगा। इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी श्री कीर्ति आर्य एवं जिला पर्यटन कार्यालय से हर्ष चौहान भी मौजूद रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को उत्तराखंड पर्यटन की नीतियों और संभावनाओं से अवगत कराया तथा पर्यटन प्रबंधन के क्षेत्र में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विशेष रूप से उत्तराखंड पर्यटन की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती पूनम चंद वर्चुअल माध्यम से जुड़ीं और प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड के हर जिले में पर्यटन का अपार संभावनाएं हैं और इस तरह के प्रशिक्षण से युवाओं को स्वरोजगार एवं रोजगार दोनों के अवसर प्राप्त होंगे।

प्रशिक्षण में मार्गदर्शन देने के लिए ट्रेनर नरेश रावत एवं विजय तिवारी उपस्थित रहे। उन्होंने कोर्स की विस्तृत रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि प्रतिभागियों को व्यवहारिक और सैद्धांतिक दोनों प्रकार का ज्ञान दिया जाएगा, जिसमें टूर प्लानिंग, आपदा प्रबंधन, संवाद कौशल, पर्यटक सुरक्षा, डिजिटल उपकरणों का प्रयोग एवं उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर की गहन जानकारी शामिल है।
इस प्रशिक्षण में कुल 40 प्रतिभागियों ने नामांकन किया है। उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से विश्वास व्यक्त किया कि यह कार्यक्रम न केवल युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें पर्यटन क्षेत्र में सशक्त बनाएगा, बल्कि पिथौरागढ़ सहित पूरे राज्य के पर्यटन उद्योग को नई ऊर्जा और मजबूती भी प्रदान करेगा। यह पहल पिथौरागढ़ जिले में रोजगार सृजन और पर्यटन संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

