धराली और हर्षिल के साथ ही पौड़ी के सैंजी और बांकुड़ा गांव में क्षतिग्रस्त हुए घर को मिलेगी ₹5 लाख तक की सहायता

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की धराली (उत्तरकाशी) में आई आपदा में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए ₹5 लाख की तत्काल सहायता राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही स्थानीय लोगों के मकान, जमीन, खेती व अन्य नुकसान का आकलन शुरू कर दिया गया है, जिसके मुआवजे का वितरण भी हम शीघ्र शुरू करेंगे। इसके अतिरिक्त, आपदा में मृतकों के परिजनों को भी ₹5 लाख की सहायता राशि दी जाएगी ताकि उन्हें इस कठिन समय में आर्थिक सहारा मिल सके।
उत्तरकाशी के धराली और हर्षिल के साथ ही पौड़ी के सैंजी और बांकुड़ा गांव में जिन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें ₹5 लाख तक की सहायता राशि दी जाएगी। इन क्षेत्र में भीषण आपदा से प्रभावित लोगों का पुनर्वास हमारी प्राथमिकता है।
आपदा प्रभावित क्षेत्र में फंसे हुए लगभग सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है एवं आपदा प्रभावितों को राशन, कपड़ा, दवाइयां व अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। गांव में बिजली और नेटवर्क की व्यवस्था बहाल कर दी गई है और सड़क को भी शीघ्र आवागमन हेतु खोल दिया जाएगा।
आपदा से प्रभावित ग्रामवासियों के पुनर्वास, समग्र पुनरुद्धार एवं स्थायी आजीविका के सुदृढ़ीकरण के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है, जो एक सप्ताह के भीतर अपनी प्राथमिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। यह समिति धराली गांव के भविष्य के लिए दीर्घकालिक एवं प्रभावी नीति का खाका तैयार करेगी, जिससे स्थानीय समुदाय की सुरक्षा और आजीविका सुनिश्चित की जा सके। हमारी सरकार हर आपदा प्रभावित नागरिक के साथ पूर्ण संवेदनशीलता के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान करने हेतु तत्पर है।

मुख्यमंत्री ने कहा की आपदा प्रभावितों की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। शीघ्र ही क्षेत्र में बिजली, संचार, सड़क कनेक्टिविटी को बहाल कर दिया जाएगा। हम प्रभावितों को राहत पहुंचाने हेतु हर संभव प्रयास कर रहे है।

Vishal Sharma