मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून एयरपोर्ट को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने के प्रयासों में तेजी लाने के दिए निर्देश

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में नागरिक उड्डयन विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में देहरादून-काठमांडू हवाई सेवा को शीघ्र शुरू करने, पिथौरागढ़ में हेलीपोर्ट विकसित करने तथा पर्वतीय क्षेत्रों में उड़ान संचालन के लिए एटीसी सुविधा को मजबूत करने पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों को हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) को शीघ्र तैयार करने एवं ड्रोन आधारित इकोनॉमिक पॉलिसी को प्रदेश की आवश्यकताओं के अनुरूप शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए। चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों को बेहतर हवाई सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस योजना तैयार की जाए और देहरादून एयरपोर्ट को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए प्रयासों में तेजी लाई जाए।

Vishal Sharma