मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली में केंद्रीय विद्युत और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल के की मुलाकात

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय विद्युत और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल से भेंट कर ऋषिकेश में HT/LT विद्युत लाइनों के भूमिगत किए जाने और स्वचालन से जुड़े ₹547.83 करोड़ की डीपीआर को RDSS योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। इसी तर्ज पर हरिद्वार कुंभ क्षेत्र के लिए ₹315 करोड़ के प्रस्ताव को भी RDSS योजना में सम्मिलित करते हुए शीघ्र अनुमोदन का अनुरोध किया।


इस अवसर पर ऋषिकेश, हरिद्वार और अन्य तीर्थ क्षेत्रों में आगामी कुंभ 2027 को ध्यान में रखते हुए बुनियादी ढांचे के विकास एवं आवास योजनाओं से जुड़े विषयों समेत ऋषिकेश-गंगा, हरिद्वार-गंगा व टनकपुर शारदा रिवरफ्रंट को विश्व स्तरीय धार्मिक-सांस्कृतिक स्थल बनाने हेतु टीएचडीसी की सीएसआर निधि से ₹100 करोड़ के सहयोग का आग्रह किया।
साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत राज्य में एएचपी घटक की आवंटित 15,281 आवासीय इकाइयों में ईडब्ल्यूएस वर्ग को कम CIBIL स्कोर व असंगठित आय के कारण ऋण नहीं मिल पा रहा, इस विषय पर केंद्र से बैंकों व संस्थानों को विशेष दिशा-निर्देश जारी करने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में पूर्ववर्ती 40:40:20 की चरणबद्ध भुगतान प्रणाली को पुनः लागू करने का अनुरोध किया।

Vishal Sharma