मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सितारमन से भेंट कर राज्य से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर उन्हें जीएसटी सुधारों के सफल क्रियान्वयन के लिए शुभकामनाएं भी दी।
इस दौरान उनसे अर्बन ड्रेनेज सिस्टम के सुधार एवं अपग्रेडेशन के लिए विभिन्न जनपदों हेतु तैयार लगभग ₹8,589 करोड़ की DPR की स्वीकृति एवं सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सुदृढ़ीकरण परियोजना (₹850 करोड़) और जलापूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ीकरण परियोजना (₹800 करोड़) सहित बाह्य सहायतित परियोजनाओं की स्वीकृति का अनुरोध किया।
साथ ही राज्य के लिए चार प्रमुख परियोजनाओं, ₹2000 करोड़ की जल एवं स्वच्छता नगरीय अवसंरचना विकास परियोजना, ₹424 करोड़ की डीआरआईपी-III, ₹3638 करोड़ की उत्तराखंड क्लाइमेट रेसिलिएंट इंट्रा स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन सिस्टम डेवलपमेंट और ₹1566 करोड़ की पावर डिस्ट्रीब्यूशन रिलायबिलिटी इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट की भी शीघ्र स्वीकृति का आग्रह किया।
मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा की मुख्यमंत्री केंद्रीय वित्त मंत्री जी द्वारा सभी विषयों पर सकारात्मक आश्वासन दिए जाने हेतु हार्दिक आभार।
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सितारमन से की मुलाकात, प्रदेश के लिए कई परियोजनाओ की मांगी मंजूरी

