मुख्यमंत्री धामी ने रामपुर तिराहा गोलीकांड की बरसी पर राज्य निर्माण के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Spread the love

           

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुजफ़्फ़रनगर (उत्तर प्रदेश) में रामपुर तिराहा गोलीकांड की बरसी पर शहीद राज्य आंदोलनकारियों की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर राज्य निर्माण के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

             
इस दौरान शहीद स्थल के लिए भूमिदान करने वाले स्व. महावीर शर्मा जी की प्रतिमा का लोकार्पण किया। साथ ही रामपुर तिराहा शहीद स्थल के री-डेवलपमेंट का मास्टर प्लान बनाए जाने, संग्रहालय को भव्यता प्रदान किए जाने, कैंटीन का निर्माण करवाए जाने, एवं उत्तराखण्ड की बसों को ठहरने के लिए स्टॉपेज बनाए जाने की घोषणा भी की।
2 अक्टूबर 1994 की घटना उत्तराखण्ड आंदोलन के इतिहास का सबसे काला दिन है। उस समय की समाजवादी पार्टी की सरकार ने लोकतांत्रिक आवाज़ को दबाने के लिए क्रूरतापूर्ण दमन का सहारा लिया। निर्दोष आंदोलनकारियों पर की गई गोलीबारी ने न केवल अनेक परिवारों को शोक संतप्त किया बल्कि पूरे उत्तराखण्ड की आत्मा को झकझोर दिया। राज्य आंदोलन के दौरान अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले शहीद आंदोलनकारियों के प्रति हर उत्तराखण्डवासी सदैव कृतज्ञ रहेगा।

Vishal Sharma