मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि उत्तराखंड की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर ‘प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन’ में सम्मिलित होकर प्रवासी भाई-बहनों के योगदान को नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा की हमारे प्रवासी उत्तराखण्डी अपनी मेहनत और समर्पण से राज्य की संस्कृति और पहचान को देश-दुनिया तक पहुंचा रहे हैं।

प्रवासी भाई-बहनों के अनुभव और दृष्टिकोण हमारी नीतियों को और अधिक जनकेंद्रित बनाते हैं। इसी उद्देश्य से प्रवासी उत्तराखंड परिषद का गठन किया गया है, ताकि राज्य के विकास में उनके अनुभव, सुझाव और सहयोग का लाभ लिया जा सके। हमारी सरकार उत्तराखंड को एक सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है एवं इसमें प्रवासी उत्तराखण्डी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।


