
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में विजयादशमी के पावन अवसर पर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हिंदू नेशनल स्कूल में आयोजित दशहरा महोत्सव व रावण दहन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर इस सदी का सबसे बड़ा सांस्कृतिक और धार्मिक गौरव बन गया है।

हम प्रभु श्री राम के आदर्शों से प्रेरणा लेकर उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के अपने “विकल्प रहित संकल्प’’ को पूर्ण करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। इस दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास समेत अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

