धराली और हर्षिल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली और हर्षिल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर पीड़ितों का हालचाल जाना। इस दौरान भीषण आपदा का डट कर सामना करने वाली स्थानीय माताओं-बहनों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री ने कहा की आपदा की इस घड़ी में पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है।
प्रभावित क्षेत्रों में फंसे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य लगातार जारी है।

आपदा से अस्त-व्यस्त हुए जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मोबाइल सेवाओं को बहाल कर दिया गया है. क्षतिग्रस्त मार्गों को खोलने का काम भी तेज़ी से चल रहा है और गंगनानी के पास बेली ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। जल्द ही इस क्षेत्र में पूर्ण कनेक्टिविटी बहाल कर दी जाएगी।

 

Vishal Sharma