मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी सिटी बस सेवा के अंतर्गत संचालित होने वाली बसों को फ्लैग ऑफ किया

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्किट हाउस, हल्द्वानी में हल्द्वानी सिटी बस सेवा के अंतर्गत संचालित होने वाली बसों को फ्लैग ऑफ किया। इसके साथ ही श्री गंगोत्री धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों को माला पहनाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा की प्रदेश में आधुनिक, सुरक्षित एवं सुलभ परिवहन व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए हमारी सरकार सतत प्रयासरत है। इन बस सेवाओं के प्रारंभ होने से हल्द्वानी शहर में यातायात व्यवस्था और अधिक व्यवस्थित होगी तथा पब्लिक ट्रांसपोर्ट को प्रोत्साहन मिलेगा। इस अवसर पर विधायक राम सिंह कैडा, सुरेश गड़िया, विधायक बंशीदार भगत भी उपस्थित रहे।

Vishal Sharma