मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर पंतनगर, ऊधमसिंह नगर में आयोजित ‘कृषक सम्मेलन’ में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा की हमारी सरकार “बीज से बाजार तक” किसानों की पूरी यात्रा को सरल व सुरक्षित बनाने के लिए कृत संकल्पित भाव से कार्य कर रही है।

प्रदेश में कृषि क्षेत्र में नवाचारों को बढ़ावा देते हुए किसानों को आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षण और बाजार से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में पॉलीहाउस निर्माण हेतु ₹200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।यह हमारे कृषकों की मेहनत और सरकार की दूरदृष्टि का ही परिणाम है कि आज उत्तराखण्ड मशरूम उत्पादन में देश में पाँचवें तथा शहद उत्पादन में आठवें स्थान पर है।


