मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कपकोट, बागेश्वर पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया

Spread the love

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कपकोट, बागेश्वर पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद कर उन्हें हर सम्भव सहायता और सहयोग का आश्वासन दिया।

   
मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत व पुनर्वास कार्यों में कोई ढिलाई न बरती जाए। प्रत्येक प्रभावित परिवार तक त्वरित राहत सामग्री पहुंचे, पुनर्वास प्रक्रिया भी पारदर्शी एवं समयबद्ध हो तथा किसी भी जरूरतमंद को सहायता से वंचित न रखा जाए।
हमारी सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ जनता की सेवा के लिए निरंतर कार्य कर रही है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय विधायक सुरेश गाड़िया भी उपस्थित रहे।

Vishal Sharma