डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने मां नैना देवी के दर्शन कर संभाली एसएसपी नैनीताल की जिम्मेदारी

Spread the love

नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने 29 अक्टूबर 2025 को नैनीताल में पुलिस मुख्यालय में पदभार ग्रहण किया। अपने आगमन के अवसर पर उन्होंने सर्वप्रथम मां नैना देवी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। डॉ. मंजूनाथ टी.सी., 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने करियर में विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाई हैं। उन्होंने सीओ रुद्रपुर, ऋषिकेश, एएसपी उधमसिंह नगर, एसपी देहरादून, एसपी क्राइम एंड ट्रैफिक हरिद्वार, सेनानायक आईआरबी द्वितीय, सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, एसपी कुम्भ, एसएसपी अल्मोड़ा, एसएसपी उधमसिंहनगर, और एसपी अभिसूचना मुख्यालय जैसी जिम्मेदारियों में कार्य किया है।

नैनीताल जिले के नवनियुक्त एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रोफेशनल पुलिसिंग पर जोर देने की बात कही है। साथ ही प्राथमिकता के साथ यातायात और नशे पर रोक के लिए कार्य करने की बात कही है।बुधवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। जिसके बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि उनका फोकस प्रोफेशनल पुलिसिंग पर रहेगा।

उन्होंने कहा कि बेहतर कार्यशैली बनाने के लिए कोतवाली थानों के निरीक्षण कर आपसी समन्वय स्थापित किया जाएगा। साथ ही पुलिस से फिल्ड का काम कराते हुए व्यवस्थाएं सुधारी जाएंगी। कहा कि जाम जिले की बड़ी समस्या है। जिसको देखते हुए बेहतर पर्यटन के साथ बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए प्रभावी प्लान बनाए जाएंगे। जिले में नशे के सौदागरों पर भी नकेल कसी जाएगी। पुलिस की जांच व तथ्यों में कमी के चलते कोर्ट से छूट रहे नशे के कारोबारियों वाले मामलों का अध्ययन कर कमी चिन्हित कर उन्हें दूर किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस के हित में भी कार्य किया जाएगा। इसके अलावा साइबर अपराध को लेकर थाना और कोतवाली स्तर पर पारदर्शिता से कार्य करने की बात कही। जिले में पुलिस की कमी के बीच बेहतर प्रबंधन बनाकर ड्यूटी ली जाएगी। साथ ही पुलिस के लिए सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा। इस दौरान एसपी जगदीश चंद्र, सीओ अमित कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Vishal Sharma