इनरव्हील क्लब हल्द्वानी एवं हरीकृष्ण फाउंडेशन बालोतरा द्वारा जनवरी 2026 में हल्द्वानी मे एक मोबिलिटी मिशन कार्यकम आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए इनरव्हील क्लब हल्द्वानी ने आज एक निजी होटल मे पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होंने अपने जनवरी में होने वाले कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी। इनरव्हील क्लब हल्द्वानी की अध्यक्ष ने बताया की मोबिलिटी मिशन कार्यकम के तहत पैरों से दिव्यांग लोगो को आधुनिक कृत्रिम पैर और पोलियो ग्रस्त लोगों को कैलिपर निःशुल्क लगाये जायेंगे।
इनरव्हील क्लब हल्द्वानी की सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया की कृत्रिम पैर लगने के बाद लाभार्थी चल सकता है, दौड़ सकता है, सीढ़ियां चढ़ सकता है, साइकल चला सकता है और योगासन भी कर सकता है
इस कार्यकम के जिन लोगों के हाथ कोहनी से आगे से कटे हुई है उन्हें अमेरिका में निर्मित कृत्रिम हाथ भी निःशुल्क लगाए जाएंगे। कृत्रिम हाथ लगाने के बाद लाभार्थी लिख सकता है, सामान उठा सकता है, वाहन चला सकता है, तथा रसोई का या मजदूरी का काम भी कर सकता है। इनरव्हील क्लब हल्द्वानी की सदस्यों ने बताया की कृत्रिम पैर और कैलिपर के लिए लाभार्थियों का माप दिनांक 12 जनवरी 2026 को लिया जाएगा। ये कार्यक्रम अग्रसेन भवन रामपुर रोड हल्द्वानी में आयोजित होगा। अतः कृत्रिम अंग लगवाने के लिए जिनको भी रजिस्ट्रेशन कराना है वो नीचे दिए हुए इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। 9359412965 और 79861 57198
इनरव्हील क्लब हल्द्वानी एवं हरीकृष्ण फाउंडेशन बालोतरा द्वारा दिव्यंगों को दिए जाएंगे निःशुल्क कृत्रिम अंग

