हल्द्वानी के गौलापार में 10 वर्षी मासूम बच्चे अमित मौर्य के निर्मम हत्याकांड पर लालकुआं के विधायक मोहन बिष्ट ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि जिसने भी यह घिनौना काम किया है उसको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, साथ ही विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ हर स्थिति में खड़े हैं, और जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता हम चैन से नहीं बैठेंगे और जिस किसी ने भी 10 वर्षी मासूम की इतनी निर्मम हत्या की है उसको सजा दिलाकर ही रहेंगे, विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि इस हत्याकांड के जल्द से जल्द खुलासे के लिए उन्होंने नैनीताल के एसएसपी से भी बात की है और जल्द से जल्द इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए कहा है, उन्होंने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और उनके दुख की घड़ी में पूरी उत्तराखंड सरकार उनके साथ है और जल्द से जल्द हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

