17 सितम्बर को हरिद्वार से निकलेगी किसानो की पैदल यात्रा, 25000 किसान लेंगे हिस्स

Spread the love

किसान एकता मंच के द्वारा 17 सितम्बर को हरिद्वार से पैदल मार्च का आयोजन किया जारहा है, इस किसान पैदल मार्च में उत्तर भारत के लगभग 12 किसान यूनियन संगठन हिस्सा ले रहे हैं, जिसका संचालन अजय शर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता भारती किसान यूनियन वेलफेयर करेंगे, इन सभी संगठनों का मंच बनाकर उसके अध्यक्ष चौधरी अवनीत पवार बने है, इस यात्रा की पिछले 6 मार्च से तैयारी चल रही है, इसके लिए हर गांव-गांव से लोग पहुँच रहे है, विशेष कर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड हरिद्वार से किसान संगठन आ रहे हैं, इस प्रोग्राम में लगभग 25000 लोग हिस्सा लेंगे।

पैदल मार्च या किसान सम्मान यात्रा में हर 20 किलोमीटर पर रहने खाने ठहरने की व्यवस्था कर ली गई है, यात्रा किसान घाट, चौधरी चरण सिंह घाट से चलकर बहादराबाद में दोपहर का खाना प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान की तरफ से होगा, पहला पड़ाव रुड़की से पहले प्रिंस रेस्टोरेंट के पास होगा यात्रा का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ किया जाएगा और संत रवींद्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष अखाड़ा परिषद के आशीर्वाद से यात्रा का शुभारंभ होगा

Vishal Sharma