देहरादून में “उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती उत्सव” के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवभूमि के विकास को गति देते हुए ₹8260.72 करोड़ की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने PM फसल बीमा योजना के अंतर्गत 28 हजार से अधिक किसानों के बैंक खातों में DBT के माध्यम से ₹62.84 करोड़ की सहायता राशि हस्तांतरित की। इस अवसर पर उन्होंने रजत जयंती स्मारक डाक टिकट भी जारी किया।

प्रधानमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में पिथौरागढ़ स्थित नैनी सैनी हवाई अड्डे के अधिग्रहण हेतु एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर राज्य के समग्र विकास पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा की समस्त प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड पधारकर प्रदेशवासियों के प्रति अपने विशेष स्नेह एवं लगाव को अभिव्यक्त किया। यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आज बड़ी संख्या में उपस्थित देवभूमिवासी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने।
रजत जयंती उत्सव के अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए प्रेरणादायक उद्बोधन से जनसेवा और राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी को एक नई दिशा एवं ऊर्जा प्राप्त हुई है। निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में हम सभी संकल्पित होकर विकसित भारत 2047 के निर्माण में उत्तराखंड की सशक्त भूमिका सुनिश्चित करेंगे।

