मुख्यमंत्री ने कहा राज्य की जनता के आशीर्वाद और सहयोग से ही प्रदेश में UCC लागू करने का ऐतिहासिक संकल्प साकार हो सका

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने पर आयोजित सम्मान समारोह में सम्मिलित होकर देवतुल्य जनता को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए दुखद हादसे पर मौन रख दिवंगतों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य की सम्मानित जनता के आशीर्वाद और सहयोग से ही प्रदेश में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने का ऐतिहासिक संकल्प साकार हो सका है। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर जी द्वारा देखे गए एक समान कानून के स्वप्न को देवभूमि उत्तराखंड में मूर्त स्वरूप दिया गया है। UCC के माध्यम से बहन-बेटियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है, जिससे समाज में समानता, न्याय और पारदर्शिता की भावना सुदृढ़ होगी।

Vishal Sharma