जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में अपहरण किये गए सदस्यों की वापसी न होने से नाराज़ कांग्रेस ने एसएसपी कार्यालय का किया घेराव

Spread the love

हल्द्वानी – नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान कांग्रेस के पांच जिला पंचायत सदस्यों के खुलेआम मतदान स्थल से अपहरण और उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी उनकी वापसी ना होने के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने हल्द्वानी में जोरदार प्रदर्शन किया,

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश और पूर्व विधायक संजीव आर्य के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय हल्द्वानी का घेराव किया, प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप का आरोप लगाया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर अपहरण हुए सदस्यों को सुरक्षित वापस नहीं लाया गया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी।

Vishal Sharma