हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में वैसे तो डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था पूरे शहर में लागू है, लेकिन फिर भी कुछ लोग अब भी रात के अंधेरे में छिपकर सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा डाल रहे हैं. ऐसे लोगों पर नगर निगम अब कार्रवाई करने के मूड में है.
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा कि कई बार लोगों को जागरूक करने के बावजूद कुछ लोग चोरी-छिपे ऐसे कार्य कर रहे हैं जिससे न सिर्फ शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि सार्वजनिक स्थलों की सूरत भी बिगड़ रही है. अंधेरे का फायदा उठाकर जो लोग सड़कों पर कूड़ा फेंक देते है ऐसे लोगों पर हल्द्वानी नगर निगम कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है.
नगर आयुक्त ने बताया की मंडी बाईपास और चंबल पुल जैसे इलाकों में लोगों द्वारा गाड़ियों से आकर रात में कूड़ा फेंकने की शिकायतें लगातार मिल रही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने इन संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं. अब यदि कोई व्यक्ति इस हरकत में संलिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी