शासकीय आवास पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ व तकनीकी डिप्लोमा प्राप्त छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधियों ने युवाओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए UKSSSC द्वारा 21 सितंबर को आयोजित की गई स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा को निरस्त करने हेतु सरकार का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा की युवाओं की लगन और मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश सरकार ने नकल विरोधी कानून लागू कर परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने की दिशा में सशक्त कदम उठाया है।

