मुख्यमंत्री धामी ने होमस्टे योजना की आवेदन प्रक्रिया को और अधिक सरल, पारदर्शी और ग्रामीणों के अनुकूल बनाने के निर्देश दिए

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को होमस्टे योजना की आवेदन प्रक्रिया को और अधिक सरल, पारदर्शी और ग्रामीणों के अनुकूल बनाने, राज्य के सभी सरकारी गेस्ट हाउसों को दुरुस्त कर उनमें मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
साथ ही ट्रैकिंग ट्रैक्शन योजना एवं उत्तराखंड पर्यटन उद्यमी प्रोत्साहन योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार और प्रभावी क्रियान्वयन, पर्यटन क्षेत्र में हुए MOU की ग्राउंडिंग पर विशेष ध्यान देने समेत सीमावर्ती क्षेत्रों के पर्यटन विकास हेतु वाइब्रेंट विलेज योजना के धरातलीय प्रभावों का अध्ययन कर उसके विस्तार की रणनीति तय करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।

इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी ने बैठक के दौरान एडवेंचर टूरिज़्म को प्रोत्साहित करने के साथ ही पंचायत स्तर पर थीम टूरिज़्म विलेज की संभावनाओं पर कार्य करने के लिए अधिकारियों को खास दिशा निर्देश दिए।

Vishal Sharma