ऑल इंडिया लीनेस सर्विस ऑर्गेनाइजेशन द्वारा नए क्लब वीरांगना का हुआ शपथ समारोह

Spread the love

ऑल इंडिया लीनेस सर्विस ऑर्गेनाइजेशन जिला सुनंदा यूके 1 के तहत फूडीस रेस्टोरेंट में नए क्लब वीरांगना की स्थापना की गई, इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नीरजा बोरा ने सभी पदाधिकारी और सदस्यों को शपथ दिलाई और क्लब की टीम का गठन किया साथ ही क्लब के उद्देश्यों के बारे में बताया.

वीरांगना क्लब की अध्यक्ष चंपा त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ सामाजिक कार्यों को करने का आश्वासन दिया नीरजा बोरा ने कहा कि क्लब का उद्देश्य सिर्फ सामाजिक कार्यों को उत्कृष्ट तरीके से करना है, वीरांगना क्लब की अध्यक्ष चंपा त्रिपाठी ने कहा कि मुझे इस पद के काबिल समझा और जिम्मेदारी दिए उसका सभी को धन्यवाद और मैं अपनी पूर्ण निष्ठा के साथ यह जिम्मेदारी निभाऊंगी,

उपाध्यक्ष रूपम खन्ना, सेक्रेटरी लीना शर्मा, कोषाध्यक्ष हेमलता वर्मा और मंजू वार्षणेय को बनाया गया इसके अलावा शशि सिंह, प्रीति तिवारी, रश्मि लोहानी, गरिमा काबरा, मीना जोशी, सुनीता उप्रेती, रश्मि गुप्ता, बबीता निगम और मीना राणा को वीरांगना क्लब का सदस्य बना कर सभी को शपथ दिलाई गई, जिला कोषाध्यक्ष सीमा अग्रवाल ने सभी को बधाई दी और अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया, वीरांगना क्लब की अध्यक्ष चंपा त्रिपाठी ने नीरजा बोरा और सीमा अग्रवाल का माला पहनकर एवं गिफ्ट देकर स्वागत किया सभी सदस्यों ने पदाधिकारी को टीका लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया, नीरजा बोरा ने सभी टीम के पदाधिकारी को गिफ्ट दिए सभी सदस्यों को बैच लगाई और माला पहनाई… कार्यक्रम का संचालन मेघा त्रिपाठी के द्वारा किया गया।

Vishal Sharma