सीपीयू कर्मियों की तत्परता ने गर्भवती महिला और नवजात शिशु की जान बचाई , एसएसपी ने सीपीयू कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Spread the love

16 जून 2025 को भीमताल निवासी एक गर्भवती महिला की हालत रास्ते में अचानक बिगड़ने पर, नैनीताल पुलिस के दो सीपीयू कर्मियों उप निरीक्षक विक्रम सिंह और कांस्टेबल रोहित सिंह ने मानवीय संवेदनाओं और तत्परता का परिचय देते हुए वाहन को स्कॉर्ट कर सुरक्षित रूप से हल्द्वानी के एसके नर्सिंग होम पहुंचाया। जिसके परिणाम स्वरुप समय पर सहायता मिलने से महिला और नवजात शिशु दोनों की जान बचाई जा सकी।

इस सराहनीय और जीवनरक्षक कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने दोनों पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने कहा कि ऐसे कर्मठ और संवेदनशील पुलिसकर्मी विभाग की असली पहचान हैं। इनकी निष्ठा, मानवीयता और तत्पर सेवा भावना, पूरे पुलिस बल के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। ऐसे कार्य न केवल जीवन बचाते हैं, बल्कि समाज में पुलिस के प्रति विश्वास और सम्मान को भी सशक्त करते हैं।

Vishal Sharma