मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की बैठक में अधिकारियों को साइबर सिक्योरिटी और AI के क्षेत्र में रिसर्च को बढ़ावा देने के साथ ही सभी विभागों की वेबसाइटों का समय-समय पर ऑडिट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन-जिन क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी कमजोर है वहां पर नए टॉवर इंस्टाल किए जाएं। ब्लॉक स्तर तक ई-ऑफिस सिस्टम को पूर्ण रूप से लागू किया जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 1905 और 1064 एप में नए फीचर जोड़ते हुए इसे और सुविधाजनक बनाया जाए।