मुख्यमंत्री धामी ने साइबर सिक्योरिटी और AI के क्षेत्र में रिसर्च को बढ़ावा देने के निर्देश दिए

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की बैठक में अधिकारियों को साइबर सिक्योरिटी और AI के क्षेत्र में रिसर्च को बढ़ावा देने के साथ ही सभी विभागों की वेबसाइटों का समय-समय पर ऑडिट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन-जिन क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी कमजोर है वहां पर नए टॉवर इंस्टाल किए जाएं। ब्लॉक स्तर तक ई-ऑफिस सिस्टम को पूर्ण रूप से लागू किया जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 1905 और 1064 एप में नए फीचर जोड़ते हुए इसे और सुविधाजनक बनाया जाए।

Vishal Sharma