वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल के दुर्गम एवं मोबाइल नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में सुचारु संचार व्यवस्था बनाए रखने हेतु विशेष व्यवस्था की गई है। जिसमे 12 रिले स्टेशन और 04 ब्लॉक हेडक्वार्टर बनाये गए है।
प्रतिसार निरीक्षक पुलिस दूरसंचार राजकुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस वायरलेस टीम द्वारा विकास खंडों में स्थापित पुलिस वायरलेस रिले स्टेशन से मतदान से जुड़ी जानकारियों का त्वरित आदान-प्रदान सुनिश्चित किया जा रहा है। इस कदम से प्रशासनिक समन्वय और आपात प्रतिक्रिया की गति में तेजी आई है और निर्बाध चुनाव संचालन में मदद मिल रही है