मुख्यमंत्री धामी ने नैनीताल के डीएसए ग्राउण्ड में बास्केटबॉल कोर्ट का किया लोकार्पण, की परियोजनाओ का किया शिलान्यास

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल स्थित डीएसए ग्राउण्ड के विस्तारीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास कर बास्केटबॉल कोर्ट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद स्तरीय पदक विजेता खिलाड़ियों से भेंट कर उन्हें किट भी वितरित किए।

उत्तराखण्ड में खेलों के बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने की दिशा में हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में खेल मैदानों का उन्नयन एवं आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। सरकार की खेल नीति और खिलाड़ियों को दिए जा रहे प्रोत्साहन का ही परिणाम है कि इस वर्ष आयोजित नेशनल गेम्स में हमारे खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का मान बढ़ाया है।

Vishal Sharma