गृहमंत्री अमित शाह ने नैनीताल में पार्किंग की राह बनाई आसान, मुख्यमंत्री धामी ने जताया आभार

Spread the love

सरोवर नगरी नैनीताल की खूबसूरत वादियां सालों से सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रही हैं। लेकिन हर साल पर्यटकों की बढ़ती भीड़ के कारण लगातार बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को अब नैनीताल झेल नहीं पा रहा है। इसके अलावा नैनीताल आने वाले सैलानियों और स्थानीय लोगों की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग को लेकर है, इस बीच नैनीताल की पार्किंग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नैनीताल स्थित शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल परिसर को अस्थायी रूप से अगले आदेश तक पार्किंग के रूप में उपयोग के लिए उत्तराखण्ड सरकार को आवंटित कर दिया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र द्वारा इसकी जानकारी दी है। आपको बता दें की मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नैनीताल में पार्किंग की गंभीर समस्या को देखते हुए शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल परिसर के खुले स्थान को पार्किंग के लिए अस्थायी रूप से आवंटित करने का अनुरोध किया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा नैनीताल स्थित शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल परिसर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक पार्किंग के रूप में उपयोग के लिए उत्तराखण्ड सरकार को आवंटित कर दिया गया है। इस निर्णय से नैनीताल आने वाले पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीँ इससे पार्किंग की बढ़ती समस्या से निजात मिलने के साथ-साथ सरोवर नगरी की यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस निर्णय के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है, गृह मंत्री का आभार व्यक्त करने के साथ ही मुख्यम्नत्री ने कहा की इस निर्णय से नैनीताल में पार्किंग की समस्या को दूर करने में काफी सुविधा होगी।

Vishal Sharma