अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर नैनीताल के सांसद अजय भट्ट ने जताया गहरा शोक, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की

Spread the love

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस भीषण दुर्घटना पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नैनीताल-उधम सिंह नगर से लोकसभा सांसद श्री अजय भट्ट ने गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है।

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि अहमदाबाद में हुआ यह विमान हादसा अत्यंत पीड़ादायक और दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दुखद घड़ी में मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और उनके परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें।

श्री भट्ट ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही है और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और राहत उपलब्ध करने का पूरा प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे हादसे देश के लिए एक बड़ी क्षति होते हैं, जिनसे उबरने में समय लगता है, लेकिन पूरे देश को एकजुट होकर पीड़ितों के साथ खड़ा होना चाहिए।

गौरतलब है कि अहमदाबाद में हुए इस दर्दनाक हादसे में कई लोगों की जान चली गई, जिससे पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है।

Vishal Sharma