आपके अपने शहर हल्द्वानी में अब जनता की बात सुनने , जमीनी सच्चाई दिखाने के लिए निर्भीक पत्रकारिता का नया मंच आपके सामने आगया है, हमे आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है की अब हल्द्वानी में ही नहीं पूरे उत्तराखंड में मीडिया और डिजिटल पत्रकारिता की दुनिया में एक नई आवाज़ बनकर गूँजेगा – ‘आपकी गूंज’। यह एक स्वतंत्र न्यूज़ पोर्टल और पॉडकास्ट यूट्यूब चैनल है, जिसकी आधिकारिक लॉन्चिंग आज बड़े उत्साह के साथ की गई।
“आपकी गूंज” का उद्देश्य है – उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर मुख्यधारा की खबरों में दब जाती हैं। यह पोर्टल न केवल ताज़ा खबरें और विश्लेषण प्रस्तुत करेगा, बल्कि पॉडकास्ट के ज़रिए समाज, राजनीति, शिक्षा, रोजगार, पर्यावरण और संस्कृति जैसे ज्वलंत मुद्दों पर गहराई से संवाद भी करेगा। आज जब खबरों में दिखावा ज़्यादा और सच्चाई कम होती जा रही है, ऐसे समय में ‘आपकी गूंज’ एक भरोसेमंद विकल्प बनकर सामने आएगा। हमारा मकसद है – निडर पत्रकारिता, निष्पक्ष विश्लेषण और हर नागरिको को उसकी बात कहने का मंच देना।”
इस पोर्टल की खासियत यह है कि यहां बिना किसी एजेंडे के जनता की बात को प्राथमिकता दी जाएगी साथ ही पॉडकास्ट के ज़रिए लोगों की व्यक्तिगत कहानियों, सामाजिक संघर्षों और जमीनी मुद्दों को देशभर में पहुंचाया जाएगा।






