नमस्कार उत्तराखंड आज हम बेहद गर्व और उत्साह के साथ एक नई शुरुआत की घोषणा कर रहे हैं, जी हां 27 मई 2025 से हम आपके लिए लेकर आरहे है आपकी गूंज पॉडकास्ट चैनल और न्यूज़ पोर्टल
यहां सुनाई देगी आपकी गूंज – आपकी आवाज़ और ये होगा आपका अपना मंच”।
आपकी गूंज सिर्फ एक पॉडकास्ट चैनल या न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि एक आंदोलन है आपकी बात को, आपके मुद्दों को, और आपके सवालों को मुख्यधारा तक पहुंचाने का साथ ही समाज मे छुपी हुई अनेक प्रेरणादायक कहानियों को आप तक पहुचाने का एक सशक्त प्रयास भी है, यहाँ हर आवाज़ की अहमियत है – चाहे वो किसी गांव की हो या शहर की, किसान की हो या स्टार्टअप उद्यमी की, युवा छात्र की हो या वरिष्ठ नागरिक की, नेता की हो या फिर कलाकार की।
हम लाएंगे आपके लिए, भरोसेमंद खबरें और ग्राउंड रिपोर्ट्स, के साथ ही एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, और वो सब कुछ जो आपको जोड़ेगा सच्चाई से।
तो आप भी जुड़िए आपकी गूंज के साथ – जहाँ हर आवाज़ मायने रखती है, और हर प्रतिभा को मंच मिलता है। और हमें फॉलो करें सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर।






