15 जून को होने वाले कैंची धाम मेले को लेकर सभी श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने मंदिर समिती की तरफ से एक बयान जारी करते हुए बताया की इस बार बाबा नीम करौली का प्रसाद 15 जून के साथ ही 16,17 और 18 जून को भी वितरित किया जाएगा।
इसलिए जो भी श्रद्धालु अगर 15 जून को कैंची धाम नहीं आपाते है तो अगले तीन दिन तक दर्शन करने आ सकते है, इन दिनों भी सभी श्रद्धालुओ को बाबा का प्रसाद वितरित किया जाएगा, साथ ही नैनीताल पुलिस ने सभी से आग्रह किया है की सभी पुलिस के बनाए गए ट्रेफिक प्लान को जरूर फॉलो करे और व्यवस्थाओ को सही करने में पुलिस का साहियोग करे।






