इस बार मेले में कैची धाम की सुरक्षा पहली बार ATS और SSB के हवाले, PAC की तीन कंपनियां और 800 पुलिस कर्मी भी रहेंगे तैनात चप्पे-चप्पे पर होगी ड्रोन से निगरानी

Spread the love

हल्द्वानी: विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करोली महाराज कैंची धाम मेला 15 जून को होना है इसको देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है मेले की सुरक्षा पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है इसको देखते हुए आईजी कुमाऊं ऋद्धिम अग्रवाल ने निर्देश जारी किया है, उन्होंने कहा है कि श्रद्धालुओं के जन सैलाब को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए पहली बार बाबा जी का प्रसाद दिनांक 15 जून से 18 जून तक वितरित होगा. वहीँ मेले की सुरक्षा के लिए तीन बटालियन पीएसी और 800 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा रहा है.

इस वर्ष श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पहले से कहीं अधिक मजबूत किया गया है प्रमुख विशेषता यह रही कि पहली बार मेले में आतंकवाद-निरोधक दस्ता (ATS) एवं सशस्त्र सीमा बल (SSB) की तैनाती की जा रही है. आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने स्वयं कैची धाम पहुंचकर समस्त व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

कैची धाम मेले में श्रद्धालुओं के मार्गदर्शन, सूचना प्रसारण एवं आपातकालीन संप्रेषण हेतु सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली (PA System) की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही पूरे मेला परिसर में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की गई है कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी करते हुए सुरक्षा एजेंसियों को रियल-टाइम अपडेट दिया जा रहा है. इसके अलावा कुमाऊँ मंडल के तीन जनपद से पुलिस अधीक्षकों के अलावा 3 कम्पनी पीए0सी व लगभग 800 पुलिस कर्मियों को व्यवस्थाओं के संचालन में विशेष रूप से देने के लिए तैनात किया गया है, IG कुमायूँ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान रखते हुए, हर स्तर पर सतर्कता व संवेदनशीलता बरती जाए कोई भी गतिविधि सामान्य न मानी जाए, हर सूचना का गहन परीक्षण हो.

Vishal Sharma